प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,नयागाँव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरेरा में संपन्न ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरेरा प्रशासक दुर्गा देवी भगोरा की अध्यक्षता में हुई। ग्राम सभा में बीआरपी चंदू लाल मेघवाल ने महानरेगा के तहत किए गए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के दौरान पिछ्ले 01अप्रेल से 30 सितम्बर 2024तक के ग्राम पंचायत सरेरा द्वारा कराए गए महानरेगा कार्यों का पूर्ण अपूर्ण प्रगतिरत् 5 कार्य स्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। रिकॉर्ड संधारण कार्यों से जुड़े दस्तावेज, वर्क फाइल, वित्तीय वर्ष 2024-2025 के प्रथम छ: माह के करवाये गये मनरेगा कार्य संबंधित प्रतिवेदन बीआरपी चन्दूलाल मेघवाल द्वारा 5 कार्य रिपोर्ट को ग्राम सभा में ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाई जिस पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच चर्चा हुई। मनरेगा मजदूरों से जुड़े कार्य व हक, अधिकार, कार्यस्थल पर सुविधाओं सहित पूरा काम पूरा दाम के रूप में महानरेगा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार समय पर श्रमिकों को रोजगार अधिक उपलब्ध करवाने पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने व श्रमिकों से जुड़ी समस्या के बारे में समय पर समाधान के सुझाव दिए।
निरीक्षण के दौरान 5 कार्य स्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड नहीं पाये गए ।5कार्यस्थल के मस्टरोल के विभिन्न पखवाङो के जुड़े मजदूरों को तय मापदंड के अनुसार प्रतिदिन मजदूरी भुगतान कम दर से प्रत्येक मजदूर को किया गया है। मनरेगा रजिस्टर ऑफलाईन 1से 7 रजिस्टर का संधारण सही नहीं होना। 5 पखवाडो के कार्यस्थल संबंधित का भुगतान बकाया है महानरेगा एक्ट के प्रावधानों की पालना नहीं हो पा रही हैं । सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत सरेरा के विभिन्न वार्ङो से 75 नये विकास कार्यो के प्रस्ताव लिए गये इस दौरान ग्राम पंचायत प्रशासक दुर्गा देवी भगोरा सामाजिक कार्यकर्ता कान्तिलाल भगोरा ,ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार अहारी उप सरपंच मोहनलाल मीणा पशुधन निरीक्षक प्रीतम पटेल कनिष्ठ लिपिक दिनेश चन्द्र मीणा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक समाजसेवी रतनलाल परमार कान्तिलाल भगोरा वीआरपी रमिला देवी सीता देवी रंजना देवी मंशा देवी कृषि पर्यवेक्षक राकेश वसुनिया सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।