नव प्रसूताओं को पौष्टिक आहार वितरीत

उदयपुर। रोटरी क्लब सूर्या की ओर से गीतांजली हास्पिटल में डॉ.देवेंद्र सरीन व डॉ. अंजना वर्मा के सानिध्य में आर्थिक रुप से कमजोर नव प्रसूतायों को पौष्टिक आहार (घी,गुड, खोपरा व  दलिया) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा रोटेरियन पूनम अग्रवाल, क्लब सचिव रोटेरियन शाहिद हुसैन व क्लब सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, अनिका भसीन व सुनीता शर्मा उपस्थित थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!