एमडीएस पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई वेस्ट जोन इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज

उदयपुर। मेवाड़ में पहली बार आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट का आज एमडीएस पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर शाखा में भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर से 16 सितंबर तक किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के 150 स्कूलों से आए 1243 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मन्नालाल रावत, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, टेक्नो एनजेआर के निदेशक प्रो. आर.एस. व्यास, और धीरेन्द्र सच्चान ने शतरंज की बिसात पर प्रतीकात्मक चाल चलकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडीएस की फाउंडर न्यासी डा रमेश चन्द्र सोमानी ने की।
मुख्य अतिथि सांसद मन्नालाल रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय परंपरा में खेलों का हमेशा से विशेष स्थान रहा है, और शतरंज भी उनमें से एक महत्वपूर्ण खेल है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ श्रेणियों में लड़के और लड़कियों के अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 वर्गों में मुकाबले हो रहे हैं। प्रत्येक श्रेणी के पहले दो स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल जालंधर में होने वाली नेशनल इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत में निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और मशाल प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भवई नृत्य, कालबेलिया नृत्य और रंग-बिरंगे परिधानों में विभिन्न गीतों पर दी गई आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
यह दक्षिणी राजस्थान में आयोजित पहली सीबीएसई शतरंज प्रतियोगिता है, जिसकी संपूर्ण व्यवस्था एमडीएस पब्लिक स्कूल द्वारा की जा रही है, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था शामिल है।
प्रतियोगिता का समापन 16 सितंबर को होगा, जिसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। टूर्नामेंट के सीबीएसई ऑब्जर्वर के रूप में शतरंज विशेषज्ञ विकास साहू इस प्रतियोगिता का निरीक्षण कर रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!