खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर निकाली गई स्वर्ण जयंती संपर्क सेवा रथ यात्रा सोमवार को खेरवाड़ा पहुंची। खेरवाड़ा बस स्टैंड पर मुख्य केंद्र एवं युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10 बजे रथ यात्रा का जोनल अध्यक्ष आशीष जैन एवं मीडिया एवं पब्लिसिटी के सह निदेशक दिनेश जैन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। रथ में लगी विशाल टीवी स्क्रीन पर एमआई संस्था द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कस्बा वासियों को दिखाया गया। साथ ही आगामी 5 एवं 6 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले भव्य स्वर्ण जयंती समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस रथ यात्रा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन, अपेक्स केंद्रीय कार्यकारिणी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़ के निर्देशन पर आयोजित किया जा रहा है। स्क्रीन पर खेरवाड़ा केंद्र द्वारा किए गए सेवा कार्यों को पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना हुई।
समारोह में एमआई मुख्य केंद्र में नए सदस्य बने अर्जुन लाल पंचाल, किशोर दवे, नितेश जैन, श्याम सुंदर सुथार एवं अनिल व्यास का केंद्र की ओर से जोनल अध्यक्ष द्वारा उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया साथ ही जोनल अध्यक्ष एवं रथ के सारथी कमलेश चौधरी को मुख्य केंद्र व युवा केंद्र के अध्यक्ष व सचिव तथा पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक दिनेश जैन, मुख्य केंद्र के अध्यक्ष मुकेश कलाल तथा सचिव जितेंद्र जैन, युवा केंद्र के अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी एवं सचिव शानू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष हेमचंद लबाना, बसंत कोठारी एवं निर्मल गांधी, पूर्व अध्यक्ष युवा तुषार जोशी,पूर्व सचिव कमल प्रकाश जैन, नरेश अग्रवाल एवं हितेश पंचोली, पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश नागदा, उपाध्यक्ष पुष्कर जैन एवं महेश कलाल, संयुक्त सचिव दिलीप जैन,कोषाध्यक्ष अल्पेश पंचोली, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश जैन, प्रवीण कलाल, मुकेश पंचोली,मेडिकल कैंप प्रभारी मिलिंद व्यास, मीडिया प्रभारी अनिल व्यास, हिमांशु भंवरा, भव्य जैन सहित कई सदस्य एवं कस्बावासी उपस्थित रहे।