खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के बडला में स्थित डीबी सोनोग्राफी एवं हॉस्पिटल के बाहर प्रवीण पुत्र रणछोड़ लाल भगोरा जाती मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी जोगपुर पुलिस थाना चितरी जिला डूंगरपुर जो प्राइवेट डॉक्टर का व्यवसाय कर रहे हैं, ने अपनी मोटरसाइकिल केटीएम ड्यूक की चोरी का प्रकरण 3 मई को कराया था। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा जारी अनुसंधान के तहत रविवार को समरथ पुत्र आत्माराम मीणा निवासी बिलख फला गडावत थाना ऋषभदेव एवं लाला उर्फ ललित पुत्र रमेश मीणा निवासी सरू पाल खेड़िया थाना टीडी को उदयपुर जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशान देही पर मोटरसाइकिल ड्यूक केटीएम को ऋषभदेव थाना द्वारा बरामद करने के बाद खेरवाड़ा थाना लाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि तीसरे सहयोगी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट के आदेश पर डूंगरपुर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
दो मई को दिनदहाड़े हुई मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार : ड्यूक बाइक बरामद
