डूंगरपुर, 19 मई(पंजाब केसरी)वरदा थाना क्षेत्र के लोलकपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव की एक 11वीं कक्षा में अध्ययनरत किशोरी और गांव के ही अशोक पुत्र प्रभुलाल रोत (उम्र 18 वर्ष) ने शनिवार रात गांव के समीप लिमडावाडा के खेतों में स्थित कजड़ी के पेड़ से लटककर जान दे दी। सुबह जब लड़की के परिजन शादी समारोह से लौटे, तो उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि लड़की और अशोक दोनों एक ही रस्सी के फंदे से लटके हुए हैं। बताया जा रहा है कि लड़की घर पर अपने छोटे भाई के साथ रह रही थी, जबकि अन्य परिजन शादी समारोह में गए हुए थे। मृतक अशोक ने 12वीं तक पढ़ाई की थी और दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। परिजनों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन इस संबंध को लेकर कभी कोई विवाद या तनाव सामने नहीं आया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पेड़ से उतारकर निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि मृतकों के परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या मानते हुए किसी पर कोई संदेह या आरोप नहीं जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोलकपुर गांव में प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में फैली सनसनी
