राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन का हुआ आयोजन

उदयपुर, 29 मार्च। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर शनिवार को फतहसागर के काला किवाड़ से देवाली छोर स्थित टाया रिसोर्ट तक मैराथन का आयोजन हुआ।
मैराथन को संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) पुनीत शर्मा व जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें शहर के लगभग 600 धावकों ने भाग लिया। साथ ही प्रथम, द्वितीय तृतीय धावकों को मोमेंटो, उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में पहेर यूनिवर्सिटी, सेन्ट एंथोनी स्कूल, जनजाति बालक-बालिका छात्रावास, राजकीय विद्यालय देवाली के धावकों ने भी भाग लिया। राजस्थान दिवस में पुनीत शर्मा ने धावकों को शपथ दिलाई। अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा व अतिथियों को अभिनंदन किया गया। मुख्य परियोजना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने धावकों को संबोधित किया। आयोजन में उदयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन उदयपुर को सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था राधेश्याम सुथार ने की। इस अवसर पर परिषद के शकील हुसैन, प्रशिक्षक कनिष्का चौहान, श्रीमती सुनिता भण्डारी, सोहिल मेहता, अजीत कुमार जैन, शूरवीर सिंह डोडिया, रीना पुरोहित, प्रवीण सिंह, अरविन्द कुमार, उषा आचरज एवं अदिति रांकावत, नेहा कोदली, नन्दिनी गुर्जर, भावना राठौड़,, धापू लोहार, आकांक्षा कानावत, शालिनी नरूका, तनिष्क पटवा, खेमराज गमेती, शाहरुख खान, चाहत जैन लाडूराम, भृंगराज सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवीलाल गर्ग ने किया व आभार नरपत सिंह चुण्डावत ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!