प्रतापगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सालमगढ में चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा
प्रतापगढ़ 3 जुलाई। प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की थाना सालमगढ की टीम ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार बाल अपचारियों को डिटेन किया है और उनके पास से चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार की गई।
एसपी बंसल ने बताया कि यह मामला 23 अप्रैल 2025 की रात का है, सालमगढ़ थाना इलाके के रायपुर निवासी अनोखीलाल पुत्र प्रभुलाल जैन ने पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 1:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान की दीवार तोड़कर घर में घुस गए और 8-10 कट्टे सोयाबीन व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए। अनोखीलाल जैन और सरपंच मोहन चौधरी के परिवारजनों ने बदमाशों को चोरी करते हुए मौके पर पहचाना। उन्होंने बताया कि बदमाशों में से एक के हाथ में छुरा भी था और उनका एक साथी मोटरसाइकिल के साथ थोड़ी दूरी पर खड़ा था।
शिकायत में यह भी बताया गया कि इन्हीं बदमाशों ने पहले भी रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई वारदातें की हैं। घटना से एक-दो दिन पहले भी उन्हें गांव में घूमते हुए देखा गया था। इसके अतिरिक्त कमला बाई राजपूत, अजू राजपूत, मुन्ना सेठ निवासी रायपुर के घर से और बंकट पाटीदार निवासी रायपुर के गोदाम से भी चोरी की घटनाएं हुई थीं। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सालमगढ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ अरनोद चंद्रशेखर के मार्गदर्शन औऱ थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों और इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहे व्यक्तियों की तलाश तेज कर दी। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
खुलासा करने वाली टीम में थाना सालमगढ़ से एसएचओ भानुप्रताप सिंह, एएसआई अभय सिंह, कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, धूलेश्वर लाल, कांस्टेबल भजन लाल, गटुलाल, भंवर लाल, श्याम लाल, शांति लाल और साइबर सेल से कांस्टेबल महावीर शामिल थे।