कालका माता मंदिर में डोल एवं जल महोत्सव का हुआ आयोजन
भक्तों ने लडडू गोपाल को झुलाया झुले में
दिन भर रही भक्तों की भीड़
उदयपुर 12 अगस्त / गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में डोल महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि माता जी का विशेष श्रृंगार कर पूरे मंदिर को फूल, पत्तियॉ एवं बेलुन से सजाया गया। पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगाई गई। डोल महोत्सव के मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने माताजी की आरती कर लड्डू गोपाल को झुलाया। इस अवसर पर निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने कहा कि हमारी संस्कृति , परम्परा हमारी विरासत है इसे आने वाली पीढ़ी में रूपांतरित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आधुनिकता के दौर में हमारी युवा पीढ़ी परम्पराओं से दूर होती जा रही है। पूरे मंदिर परिसर मंे पानी भरा कर उसमेे फव्वारे लगा महादेव का अभिषेक किया गया। देर रात तक भक्तों की भीड रही। भक्तों ने लडडू गोपाल को झुलाया। मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गय। महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रात्रि जागरण में माता रानी के गीत गाये गये।