उदयपुर 12 अगस्त / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक-प्रशिक्षण महाविधालय में 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नशामुक्त मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय के समस्त छात्राध्यापकों को स्वयं नशामुक्त रहने तथा समुदाय, परिवार, मित्र को नशामुक्त रहने हेतु शपथ – का कार्यक्रय आयोजित करवा समाज व राष्ट्र को नशामुक्त करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविधालय की प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. रचना राठौड़, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डाॅ. अमित दवे, डॉ. हरीश, मेनारिया, डाॅ. पुनीत पाड्îा, डाॅ.. अनिता कोठारी, डाॅ. हिम्मत सिंह सहित अकादमिक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रय में शपथ एवं संचालन डॉ. हरीश चैबीसा ने किया।