देशभक्ति थीम पर नेशन ग्रूव फाइनल 14 अगस्त को 

पोस्टर का हुआ विमोचन 
 टॉप 15 विद्यालय उतरेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति की होड़ में 
उदयपुर.भावी पीढ़ी में देश भक्ति के जज्बे को प्राणमय बनाने के उद्देश्य से 14 अगस्त को देश की आजादी के पूर्व दिवस पर मिताली इवेंट्स उदयपुर द्वारा नेशन ग्रूव अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता सु वि वि स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित होगी।
 आयोजन प्रबंधक व निदेशक  डिम्पल बाबेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम व विद्यालयों की प्रतिभा खोज के साथ सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राओ को बॉलीवुड तक पहुँचाना है। कार्यक्रम मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा।
प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों को प्रवेश निःशुल्क दिया गया।  14 अगस्त को होने वाली फाइनल राउंड में विनर को 51000 रुपए की राशि व सेलिब्रिटी के साथ डिनर करने का अवसर मिलेगा। वहीं द्वितीय को 31000 , तृतीय को 21000 की राशि व मोमेंटो  से नवाजा जाएगा। देश के सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे । कार्यक्रम में आशीर्वाद प्रदाता के रूप में राष्ट्रीय संतों का समागम होगा। वही अतिथि के तौर पर मेवाड़ पूर्व राज परिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ , शहर विधायक तारा चंद जैन,ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस. एस. सांरगदेवोत , फ़िल्म निर्माता व निदेशक राजेश जैन शिरकत करेंगे। इसी तरह बतौर सेलिब्रिटी जज अनुपमा फेम कुंवर अमरजीत सिंह , निशी सक्सेना, व सीने स्टार अनुज सेनी उपस्थित होंगे । कार्यक्रम का संचालन जयपुर के प्रसिद्ध एंकर जोश करेंगे। टीम नेशन ग्रूव ने कार्यक्रम से जुड़े अतिथियों के हाथों कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करवा के उन्हें कार्यक्रम में आगमन का अनुरोध किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!