आईएफआरएम चार्टर समारोह आयोजित

उदयपुर। इन्टरनेशनल फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन आईएफआरएम-3056 लेकसिटी सुरताल चेप्टर का गठन हुआ। जिसका चार्टर समारोह आज होटल रघुमहल में आयोजित किया गया।
आईएफआरएम की चेयरपर्सन शालिनी भटनागर ने बताया कि इस संगठन के वाइस चेयरमैन रमेश मोदी, सचिव भानूप्रतापसिंह,कोषाध्यक्ष करण गग,संरक्षक डॉ. सीमासिंह बनाये गये है। इस अवसर पर रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम के साथ चार्टर प्रजेन्टेशन किया गया। मुबंई से आयें एस. पद्मनाभम व जयपुर से आये राजश्ेा शर्मा ने नवगइित कार्यकारिणी को चार्टर प्रदान किया।
श्रीमती भटनागर ने बताया कि 30 चार्टर सदयों के साथ इसका गठन किया गया। जिसमें शहर के सभी रोटरी क्लबों के चुनिन्दा सदस्य शािमल किये गये है। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत शालिनी भटनागर ने किया। निदेशक मण्डल के सदस्यों का परिचय डॉ. सीमासिंह ने दिया। संचालन डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया। आभार सचिव भानूप्रतापसिंह धायभाई ने ज्ञापित किया।
समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत, दीपक सुखाड़िया, सहायक प्रान्तपाल भव्या गर्ग, जयेश पारीख, मुकेश गुरानी सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!