एमडीएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई वेस्ट जोन चेस टूर्नामेंटःशह और मात के खेल में बुद्धिबल का प्रदर्शन

उदयपुर। एमडीएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई वेस्ट जोन इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट का सोमवार को समापन होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 150 स्कूलों के लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने अपने दिमागी कौशल और शतरंज की चालों से खेल का रोमांच बढ़ाया।

दूसरे दिन का रोमांचक मुकाबला-दूसरे दिन के खेल में शतरंज के खिलाड़ियों ने अपने दिमागी घोड़ों को दौड़ाते हुए अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा किया। आज के समारोह के मुख्य अतिथि एमडीएस स्कूल के ट्रस्टी श्री राजेन्द्र पारख, समाजसेवी श्री सुधीर जोशी एवं शिक्षाविद् श्री राज रिशी शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक डॉ. रमेश चन्द्र सोमानी ने की।

प्रमुख मुकाबले और परिणाम-विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी व अंतर्राष्ट्रीय फ़िडे आर्बिट्रेटर राजेंद्र साहू ने बताया कि आज खेले गये मैचों में श्री सत्य संाई विद्या विहार इन्दौर ने महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल जयपुर को 3.5-0.5 अंक से,नीरजा मोदी स्कूल जयपुर ने सेंट एन्थोनी सी.सै. स्कूल उदयपुर को 4-0 से,कारमेल कॉन्वेंट स्कूल भोपाल ने सीपीएस उदयपुर को 4-0 से,सेंट जोसफ कान्वेंन्ट सी.सै. स्कूल रातला ने डीपीएस उदयपुर को 3-1 से,पायोनियर पब्लिक स्कूल उदयपुर ने माक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर मध्यप्रदेश को 3-1 से,सेंट मैरी कॉन्वेंन्ट पब्लिक स्कूल उदयपुर व भारत माता कॉन्वेंन्ट सी.सै. स्कूल मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर,ज्ञानस्थली विद्यालय सी.सै.रीवा ने ब्राइटलैण्डस गर्ल्स सी.सै. स्कूल जयपुर को 3-0 से,लक्की इन्टरनेशनल स्कूल जोधपुर ने मानव केन्द्र ज्ञान मन्दिर स्कूल गुजरात को 3-1 से,इमानुअल मिशन सी.मध्य विद्यालय जालोर ने बेसलियस पब्लिक स्कूल गुजरात को 3-1 से हराया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरे राउण्ड में दिल्ली पब्लिक स्कूल पाल जोधपुर व द शिशुकुन्ज इन्टरनेशनल जालारिया के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। श्री सत्य संाई विद्या विहार इन्दौर ने एमडीएस पब्लिक स्कूल उदयपुर को 2.5-1.5 से, नीरजा मोदी स्कूल जयपुर ने सेंट एन्थोनी सी.सै. स्कूल उदयपुर को 3-1 से, द शिशुकुन्ज इन्टरनेशनल स्कूल नॉर्थ सीए ने माउण्ट लिटेरा ज़ी स्कूल अहमदाबाद को 2.5-1.5 से,महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर उदयपुर ने सेंट गेब्रिला हायर सैं. स्कूल मध्यप्रदेश को 2.5-1.5 से,दिल्ल्ी पब्लिक स्कूल उदयपुर ने रॉकवुड हाई स्कूल उदयपुर को 3.5-0.5 अंक से,आनन्द विद्या विहार वड़ोदरा ने पायोनियर पब्लिक स्कूल उदयपुर को 3-1से,जयश्री पेरिवाल ग्लोबल स्कूल जयपुर ने सेंट जोसफ कान्वेंन्ट सी.सै. स्कूल रातला को 4-0 से हराया। अलवर पब्लिक स्कूल व सरदार दून पब्लिक स्कूल जोधपुर के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। लिटिल एन्जिल हाई स्कूल ग्वालियर ने विद्या भवन पब्लिक स्कूल फतहपुरा उदयपुर को 3-1 से,न्यू एरा सी.सै. स्कूल गंुजरात ने राधिका एज्यूकेयर स्कूल गुजरात को 3-1 से,द विट्स स्कूल सतना मध्यप्रदेश ने श्रीदेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्या को 3-1 से ,इन्दौर पब्लिक स्कूल इन्दौर ने जिंक विद्यालय जिंक कोलेानी हुरड़ा भीलवाड़ा को 3-1 से,ग्लोबल डिस्कवरी गुजरात माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अमजेर को 3-1 से, हिल्स हाई स्कूल को वेसू सूरत ने लक्की इटन्टरनेशनल जोधपुर को 3-1 से हराया, जबकि मानव केन्द्र ज्ञान मन्दिर स्कूल गुजरात को 2 अंको बाय मिला।
नीरजा मोदी स्कूल जयपुर व सेंट गेब्रिला हायर सै. स्कूल मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा।दिल्ली पब्लिक स्कूल ने महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर उदयपुर को 3-1 से,कारमेल कॉन्वेंन्ट स्कूल भोपाल ने विद्या भवन पब्लिक स्कूल फतहपुरा को 4-0 से,सेंट एन्थोनी सरी.सै. स्कूल ने श्रीदेवी भागीरथ राठी माहेश्वरी विद्या को 4-0 से,हिल्स हाई स्कूल वेसू सूरत ने ब्राइट लैण्ड्स गर्ल्स सी.सै.स्कूल जयपुर को 3-1 से अंक से हराया।
चौथे राउण्ड में श्री सत्य संाई विद्या विहार इन्दौर ने सेंट अन्सेलम सी.सै. स्कूल जयपुर को 2.5-1.5 से, एमडीएस पब्लिक स्कूल उदयपुर ने नीरजा मोदी सकूल जयपुर को 2.5-1.5 अंक से,सेंट एन्थोनी सी.सै. स्कूल उदयपुर ने डीपीएस उयपुर को 3-1 से,जयश्री पेरिवाल ग्लोबल स्कलू जयपुर ने न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल इन्दौर को 3-1 से,विवेकनन्दा केन्द्र विद्यालय ऋषभदेव ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर को 3-1 से,सेंट एनीस सी.सै. स्कूल जोधपुर ने जानकीदेवी पब्लिक स्कूल जयपुर को 4-0 से,नमीश्रेन्या स्कूल भावनगर व दिल्ली पब्लिक स्कूल पाल जयपुर के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। क्रिस ज्योति हायर सै. स्कूल मध्यप्रदेश ने सेंट जोसफ कॉन्वेंन्ट सी.सै. स्कूल रातला को 4-0 से,रॉकवुड हाई स्कूल उदयपुर ने श्री रामाकृष्णा हरिकृष्णा एकेडमी सूरत को 2.5-1.5 से,भारती विद्या भवन सूरा ने सेंट ग्रेगोरियस सी.सै. स्कलू खाराकुंआ को 2.5-1.5 से हराया। स्टेप बाय स्टेप स्कूल उदयपुर व सीपीएस स्कलू उदयपुर के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। संत तेरेसा स्कूल ग्वालियर ने इमानुअल मिशन सी.मध्य विद्यालय जालोर 3.5-0.5 से,ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल ग्वालियर ने त्रिनिटी कॉन्वेंनट सी.सै.स्कूल विदिशा को 3.5-0.5 से,मेट्रिक्स हाई स्कूल सीकर ने सीडलिंग मॉडर्न पलिक स्कूल सापेटिया को 3-1 से,एल पी सावनी एकेडमी वेसू सूरत ने संत तेरेसा स्कूल पुष्पगिरी उदयपुर को 2.5-1.5 अंक से,द विट्स स्कूल सतना ने लक्की इन्टरनेशनल स्कूल जोधपुर को 2.5-1.5 से, महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर व वल्लभ आश्रम एमजीएम अमीन तथा वीएन सावनी स्कूल के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। मेक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर ने बेसलियस पब्लिक स्कूल गुजरात को 4-0 से,भतर माता कॉन्वेंन्ट स्कूल मध्यप्रदेश ने मानव केन्द्र ज्ञान मन्दिर स्कूल गुजरात को 2.5-1.5 से हराया। भारतीयम विद्यानिकेतन चिरवया मध्यप्रदेश नोसेगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। श्री स्वामीनारायण गुरूकुल ज्ञानबाग इन्टरनेशनल ने ध्याननन्द पेरेडसाईज़ स्कूल आबूरोड़ को 4-0 से,सरदार दून पब्लिक स्कूल जोधपुर ने ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल को 3-1 से,श्रीयादेवी भगीरथ राठी माहेश्वरी विद्या ने ज्ञानस्थली विद्यालय रीवा को 3-1 से,सेंट गेब्रिला सी.सै. स्कूल मध्यप्रदेश ने पायेानियर पब्लिक स्कूल उदयपुर को 2.5-1.5 से हराया। चित्रकूट पब्लिक स्कूल सीकर व विद्या भवन पब्लिक स्कूल उदयपुर के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। शंाति पब्लिक सी.सै. स्कूल गुना मध्यप्रदेश ने सेंट फ्रासिंस कॉन्वेंन्ट स्कूल बूंदी कोे 2-1 से,लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल ग्वालियर ने भंवरलाल गोठी सी.सै. पब्लिक स्कूल ब्यावर को 2.5-1.5 से,झूंझूूंूनू एकेडमी विज़डम सिटी झूंझूंनू ने राना इन्टरनेशनल नागौर को 3-0 से हराया।
समापन समारोह की तैयारी- तीन दिनों तक चले इस चेस टूर्नामेंट का समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!