डूंगरपुर : बारिश से बचने के डंपर के सहारे छिपकर खड़े मजदूरों पर गिरी बिजली, एक महिला मौत, 9 मजदूर हुए घायल

डूंगरपुर, 29(ब्यूरो) ज़िले के देवल गांव में बारिश से बचने के लिए डंपर के नीचे छुपे मजदूरों पर बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि 9 अन्य लोगों घायल हो गए है। घायलों में ज्यादातर महिला शामिल है। सभी लोगों पाल देवल गांव में सॉफ स्टोन की माइंस पर काम करते थे। बिजली गिरने से एक महिला झुलस गई। जिसे उसकी मौत हो गई। माइंस मालिक देवेंद्र जैन ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खानमीन निवासी कंकू (67) पत्नी बेचर मीणा की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य महिला मजदूर घायल हो गई। कंकू पत्नी वाघा डामोर निवासी खानमीन देवल, सूरज पत्नी रूपा डामोर खानमीन, मुन्ना पत्नी मुकेश कोटेड निवासी सच्चाला, रेखा पत्नी कन्हैयालाल पलात खानमीन, हूरज पत्नी नरेंद्र कोटेड निवासी खानमीन, संगीता पत्नी विजयपाल डामोर निवासी निवासी देवल, संता पत्नी रामा कोटेड निवासी बलेवड़ी, देवल घायल हो गए। माइंस मालिक ने घायल महिलाओं को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इधर, बकरियां चराने गए दो बच्चों गिरी बिजली, दोनो की मौत
 उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील के कागदर गांव में अाकशीय बिजली गिरने से दाे बच्चाें की माैत हाेने गई। दाेनाें बच्चाें के शव का डूंगरपुर जिले अस्पताल में माेर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी अनुसार कागदर गांव निवासी गाेपाल पुत्र सुरेश कलासुअा तथा लक्की पुत्र सुनिल कलासुअा साेमवार देर शाम काे गांव में पहाडी पर बकरी चराने के लिए गए थे। इस दाैरान दाेनाें बच्चाें काे अाकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हाे गए। अासपास के ग्रामीणाें ने पहले खेरवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर हाेने पर दाेनाे काे डूंगरपुर जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टर ने दाेनाें बच्चाें की जांच करने के बाद मृत घाेषित कर दिया तथा शव काे जिला अस्पताल के माेर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार काे पाेर्टमार्टम की कार्यवाही हाेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!