डूंगरपुर : घर पर अकेली भाभी से छेड़छाड़ करने पर चचेरे देवर की हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर वार करने के बाद भाभी फरार

डूंगरपुर, 29 जुलाई(ब्यूरो) जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घर पर अकेली भाभी से छेड़छाड़ करने पर महिला ने अपने चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। गुस्से में आकर सिर पर कुल्हाड़ी मारने के बाद महिला फरार हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी महिला की तलाश जारी है।

परिजनों ने झगड़े की दी रिपोर्ट –धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि राजपुर गांव निवासी चंदूलाल पुत्र कालूजी ननोमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को चंदूलाल मजदूरी करने डूंगरपुर गया था। रविवार शाम के समय उसकी बहु बसंती देवी ने फोन कर बताया कि उसके जेठजी मणिलाल और जेठानी लक्ष्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। झगड़े के दौरान लक्ष्मी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से मणिलाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

चंदूलाल ने घर लौटने पर देखा कि मणिलाल का शव लक्ष्मी के घर में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार को धंबोला पुलिस मौके पर पहुंची और चंदूलाल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी महिला लक्ष्मी और उसका परिवार घटना के बाद से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सीआई तेज सिंह सांदू – “हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी महिला और उसके परिवार की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।” पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!