सोम कमला आंबा बांध से 7 सितम्बर तक पेयजल सप्लाई बाधित

डूंगरपुर, 31 अगस्त। क्षेत्रीय पेयजल प्रदाय परियोजना सोम कमला आंबा बांध से डूंगरपुर ब्लॉक के 151 गांव, आसपुर और दोवड़ा ब्लॉक तथा शहरी जल योजना डूंगरपुर (2 एमएलडी प्रतिदिन) पर  7 सितम्बर, 2024 तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता पीएचईडी परियोजना खंड द्वितीय (उदयपुर) पायल व्यास ने बताया कि परियोजना के जल स्रोत सोम कमला आंबा बांध पर इंटेक पर पंप इंस्टॉलेशन तथा पाइपलाइन से संबंधित कार्य किया जाना है। इसके पश्चात पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!