उदयपुर, 1 अक्तूबर : शहर की अंबामाता थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल व 3 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि कुख्यात अपराधी व हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा देसी पिस्टल लेकर किसी वारदात की फिराक में शहर में घूम रहा है। पुलिस ने दबिश देकर रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी गार्डन के पास से पकड़ा। पुलिस को देखकर अपराधी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी मुजफ्फर उर्फ गोगा पुत्र मुस्ताक हुसैन निवासी नायकवाड़ी कुम्हारवाड़ा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अभियुक्त मुज्जफर उर्फ गोगा जिले का हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी, फिरौती, डकैती की तैयारी, लूट, अपहरण, अवैध आर्म्स सहित गम्भीर धाराओं में कुल 42 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में चालान हुए हैं। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।