उदयपुर, 1 अक्तूबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोगों के एक ऑटो चालक को अगवा कर उसके साथ मारपीट की तथा उसके पैसे भी छीन लिए। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र पुत्र नारायणनाथ रावल निवासी कुम्हारों को भट्ठा ने बीते 26 सितंबर को 200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राहुल भोपा से ऑटो किराए पर लिया था। जब लगातार दो दिन तक उसने राहुल को किराया नहीं दिया तो आरोपी राहुल ने अपने दो अन्य मित्रों के साथ उसे अगवाकर पीटा और उससे 2700 रुपए भी छीन लिए। मारपीट में पीड़ित नरेन्द्र हाथ टूट गया और पूरे शरीर पर जगह—जगह चोटें आईं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर का ताला तोड़कर चुराई नकदी व कार, मामला दर्ज
शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाश ने घर का ताला तोड़ कर नकदी व कार चुरा ली। दुर्गेश कुमार पुत्र भगवानदास पालीवाल निवासी ढीकली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 28 सितंबर को उसके कानपुर स्थित रिलायंस फैक्ट्री के पास स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने घर में रखी दो हजार रुपए की नकदी व कार की चाबी चुरा ली। इसके बदमाश घर के बाहर खड़ी कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।