
राजसमंद जिले में विभिन मामलों में हुए प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री भंवर लाल गाडरी पिता श्री शंकर लाल जी जाति गाडरी उम्र 44 वर्ष निवासी रामपुरिया लापस्या खेडा पुलिस थाना कुंवारिया ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को मनोहर अस्पताल के सामने से चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा प्रार्थीया की इन्टाग्राम व सोषियल मिडिया की आईडी रीना 7199 को हैड कर फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थीया की सोषल मिडिया पर बदनाम करने की कोषिष करने एवं प्रार्थीया को परेषान करने की रिपोर्ट दी…