
आमजन की जागरूकता के साथ चाइल्ड ट्रैफ़िकिंग की रोकथाम संभव- डॉ. पंड्या
रेलवे पुलिस, प्रशासन एवं गायत्री संस्थान का बाल तस्करी रोकने हेतु नवाचार उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित) (मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस 30 जुलाई विशेष) उदयपुर, 30 जुलाई । जिस प्रकार यात्रा के दौरान यात्री अपने साथ लाए समान का ध्यान रखते है उसी प्रकार थोड़ी सतर्कता अपने आस-पास यात्रा कर रहे अन्य लोग, लावारिस बच्चों या संदिग्ध लोगो की सूचना रेलवे पुलिस, चाइल्ड हेल्प लाइन को कर चाइल्ड ट्रैफ़िकिंग को रोक सकते है स ट्रैफ़िकर के इस पूरे रैकेट को ख़त्म कर सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु आमजन को भी जागरूक बनकर सहयोग करना होगा स बाल…