उत्थान फ्रेंडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला शुरू
उदयपुर, 11 जून। उत्थान संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को के.टी. क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चार दिवसीय उत्थान फें्रडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला आरंभ हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने किया। के.टी. क्रिकेट एकेडमी के कोच कैलाश मीणा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में के.टी. एकेडमी के साथ मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा की अण्डर 17 महिला टीम रोजाना 40 आवेर का एक मैच खेलेगी। चार मैंचों की श्रृंखला के टूर्नामेंट का समापन 14 जून को होगा।प्रशांत अग्रवाल ने उदयपुर में पहली बार महिला क्रिकेट मैंच श्रृंखला की शुरूआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा…
