
भीलवाड़ा : सिंधी समाज की महिलाओं ने श्रद्धा और उल्लास से मनाया नंडी सतहँ पर्व
पति और पुत्रों की लंबी उम्र के लिए किया माता शीतला का सामूहिक पूजन भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी। भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को सिंधी समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से नंडी सतहँ (छोटी सातम) पर्व परंपरा, आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया। यह पर्व सिंधी समाज में विशेष महत्व रखता है, जिसमें महिलाएं अपने पति और पुत्रों की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए माता शीतला और जल देवता का पूजन करती हैं। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि भीलवाड़ा के सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर, वीर सावरकर चैक, आर.के. कॉलोनी, पुराना भीलवाड़ा…