माही टॉक फेस्ट 4.0 का भव्य समापन
‘घर से शुरू होगा बदलाव, तभी बदलेगा राष्ट्र’ — निंबाराम जी बांसवाड़ा, 25 जनवरी। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा एवं विश्व संवाद केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य, संवाद और कला उत्सव माही टॉक फेस्ट (MTF) 4.0 का समापन रविवार को विचार, संस्कृति और राष्ट्रबोध के सशक्त संदेश के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक श्री निंबाराम जी रहे, जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने की। मंच पर विश्व संवाद केन्द्र के मेंटर मदन मोहन टांक एवं कुलसचिव…
