रिश्वतखोर सहायक लेखाधिकारी सलाखों के पीछे

बाल विकास परियोजना कार्यालय गोगुंदा में वेतन भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
उदयपुर, 31 मई : राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर ने बाल विकास परियोजना कार्यालय गोगुंदा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह को शुक्रवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसे कोर्ट ने शनिवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश पारिक ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन देवी और भंवर कंवर निवासी मादड़ा गोगुंदा ने 21 मई को एसीबी को शिकायत दी थी कि अक्टूबर 2024 से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार संपर्क के बावजूद सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह भुगतान टालती रहीं और अंततः 21 मई को उन्हें रिश्वत देने के लिए बुलाया।

नूतन शाह ने दोनों शिकायतकर्ताओं से 4500-4500 रुपए की मांग की, जिसमें से 2000-2000 रुपए उसने 25 मई को ही ले लिए थे। शेष 2500-2500 रुपए लेते समय एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने रिश्वत की राशि अपने वस्त्रों में छिपाई थी जिसे मौके पर बरामद किया गया।

शनिवार को एसीबी ने नूतन शाह को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!