उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसाइटी द्वारा इस बार भी नवरात्रि में विराज रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट सुखेर में डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सरक्षिका मंजू सिंघटवाडिया सह संरक्षिका सुनीता मोदी, अध्यक्ष नीतू सरूपरिया और रंजना चैधरी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें माधवी समदानी संगीता जैन शिल्पा लोढ़ा और नंदिता जैन ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही नीलम तारा शिखा सीमा निर्मला,संगीता और लता को बेस्ट ड्रेस और नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
सखी क्लब मितवा सोसायटी द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजित
