रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से स्किल एवं सिविक सेंस कार्यशाला आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा विभिन्न स्कूलों में 15000 बच्चों को मोटिवेशन, करियर गाइडेंस, इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल एवं सिविक सेंस कार्यशाला करने की जो योजना है, उसके अंतर्गत आज प्रथम शिविर सेक्टर 4 स्थित बालिका उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालय में आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में 316 बालिकाओं ने भाग लिया और इस कार्यशाला की सराहना की। बालिकाओं ने इतना आनंद लिया कि उन्होंने दोबारा रोटरी क्लब मेवाड़ से आग्रह किया है कि जल्द ही पूरे दिन का एक सेशन और आयोजित किया जाए।
क्लब सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य है कि बच्चों को मोटिवेशन, करियर गाइडेंस, इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल एवं सिविक सेंस के बारे में जानकारी प्रदान की जाए, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। क्लब जल्द ही पूरे एक दिवसीय सेशन और आयोजित करने की योजना बना रहा हैं। जिसमें बच्चों को और अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। हमें उम्मीद है कि यह कार्यशाला बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!