उदयपुर, 18 जुलाई : थाना ऋषभदेव क्षेत्र के आम्बा घाटी गांव में ननद की कुल्हाड़ी से हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले में भाभी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के अनुसार मृतका सविता पिछले 15-16 वर्षों से अपने पीहर में भाई नारायण के साथ रह रही थी। आरोपी रीना देवी, नारायण की पत्नी है, जो एक वर्ष से अपने मायके काया गांव में रह रही थी और हाल ही में घर लौटी थी। 11 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे सविता घर के काम में व्यस्त थी, तभी रीना देवी ने अचानक कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे सविता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शिकायत मृतका के भतीजे शांतीलाल पुत्र जीवतराम निवासी आम्बा घाटी, पिपली-ए ने दर्ज करवाई। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी अंजना सुखवाल व वृत्ताधिकारी राजीव राहर की निगरानी में मामले की गंभीरता से जांच की गई।
आरोपी रीना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने कुल्हाड़ी को जब्त करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
नशे में धुत युवक ने की महिला से मारपीट
उदयपुर, 18 जुलाई : कानोड़ थाना क्षेत्र के धाकड़ों का खेड़ा गांव में एक महिला ने अपनी मां को धक्का देने से मना किया तो नशे में धुत युवक ने लकड़ी से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता चांदी बाई भील ने बताया कि 16 जुलाई की शाम उसका भांजा भूरालाल भील शराब के नशे में था। उसने चांदी बाई की मां रामी बाई को धक्का दे दिया, जिससे वह घर के सामने गिर गई। जब चांदी बाई ने इसका विरोध किया, तो भूरालाल आगबबूला हो गया और उसे जाते समय रास्ते में रोककर लकड़ी से कमर पर वार कर दिया, जिससे उसे अंदरूनी चोट आई। घटना के समय उसकी मां और बेटी गायत्री ने बीच-बचाव कर जान बचाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी अंकतालिका से नौकरी लेने वाली एएनएम पर मामला दर्ज
उदयपुर, 18 जुलाई : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेदला में कार्यरत एएनएम शीला अहारी के खिलाफ फर्जी 8वीं की अंकतालिका के आधार पर नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. साहिबा परवीन ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में खुलासा हुआ कि शीला ने जिस विद्यालय से 1982-83 में 8वीं उत्तीर्ण बताई, वहां से संबंधित रिकॉर्ड में उसका नाम ही नहीं है। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खेरवाड़ा से जब रिकॉर्ड की पुष्टि की गई तो प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट किया कि शीला अहारी नाम की कोई छात्रा उस वर्ष परीक्षा में पास नहीं हुई। शीला ने न तो मूल अंकतालिका दी और न ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी)। इस पर सीएमएचओ उदयपुर के निर्देश पर डॉ. साहिबा परवीन ने सुखेर थाने में केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच जारी है।
बाइक सवार दंपति से मारपीट कर लूट
उदयपुर, 18 जुलाई (पंजाब केसरी): सायरा थाना क्षेत्र में केसर गांव से घर लौट रहे एक दंपति पर शराब के नशे में धुत युवकों ने हमला कर बाइक और नकदी लूट ली। पुलिस के अनुसार पीड़ित भैरूलाल गमेती ने रिपोर्ट में बताया कि 16 जुलाई की रात 8 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गुंदाली लौट रहा था। धामणिया गांव में रमेश की दुकान के पास आरोपी महेन्द्र, वालुराम, शंभू और रमेश ने उनकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। भैरूलाल को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। गला दबाने की भी कोशिश की गई। पत्नी के शोर मचाने पर पास खड़े भीमाराम और हिमाराम ने बीच-बचाव कर जान बचाई। आरोपियों ने बाइक और 1500 रुपये लूट लिए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रमेश अपनी दुकान में अवैध शराब बेचता है, जिससे आए दिन असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।