मालचाैकी जीएसएस पर शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले दो तकनीकी कर्मचारी गिरफ़्तार 

डूंगरपुर, 24 जुलाई(ब्यूरो) शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले दाे तकनीकि कर्मचारियाें काे चाैरासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि झाैथरी सहायक अभियंता राजीव िसंह ने मंगलवार काे थाने में लिखित रिपाेर्ट देकर बताया कि झाैथरी कार्यालय के अधिनिस्थ कार्यरत तकनीकि कार्मिक साेहनलाल पारगी अाैर अरविंद गाैड ने मालचाैकी जीएसएस पर शराब का सेवन कर रहे है। विद्युत ग्रिड सब स्टेशन निगम विद्युत कार्यालय जहिससे वह शराब के नशे में काेई तकनिकी छेडछाड़ जीएसएस पर ना कर दे जिससे काेई जन घटित हाे रिपाेर्ट पेश की थी। पुलिस रिपाेर्ट पर मामला दर्ज करते हुए मालचाैकी जीएसएस पहुंचकर तकनीकि कर्मचारी काेटाणा निवासी साेहनलाल पुत्र लाल पारगी तथा बाडी जिला जाेधपुर निवासी अरविंद पुत्र अशाेक गाैड काे डिटेन कर सीएचसी गैंजी में मेडिकल कराया जाकर थाने लाकर पूछताछ की गई। दाेनाें तकनीकि कर्मचारी शराब के नशे में हाेने  एवं माैके पर शांति भंग फैलाने दाेनाे काे शांतिभंग के अाराेप में गिरफ्तार कर सीमलवाड़ा उपखंड अधीकारी काे पेश किया गया। पुलिस कार्यवाही के दाैरान टीम में थानाधिकारी िरजवान खान, सउनि जीवणलाल, कास्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, चालक पंकज माैजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!