कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ किया रेप

मां ने सिर पर लठ मारकर किया अलग, हैवान बाप किया पुलिस के हवाले
डूंगरपुर, 06 जून(ब्यूरो) जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। नाबालिग बेटी रेप कर रहे आरोपी बाप को अलग करने के लिए मां ने लठ से पिता के सिर पर वार किया है। जब जाकर हैवान बाप ने बेटी छोड़ा। मामले में पुलिस ने बाप को गिरफ्तार कर लिया है। बिछीवाड़ा थाने के थाना आधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि, 5 जून को पीडिता ने पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया की बुधवार दोपहर को उसके घर पर बेटी और पिता घर पर थे। मां खेतों में काम करने गई थी। कलयुगी पिता ने अचानक बेटी को जबरदस्ती पकड़ कर अंदर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पास के कमरे में लडक़ी मासी ने उसे देख लिया। जिस पर उसे कमरा खोलने के लिए चिल्लाने लगी। हैवान पिता यहां पर नही रुका। मांसी से लडक़ी की मां को खेतों से बुलाकर लाई। इस पर किवाड़ तोडक़र अंदर प्रवेश किया। हैवान पिता ने लडक़ी को तब भी नही छौड़ा। इसके बाद मां ने लट्ठ से पिता के सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर अपनी बेटी को बचाया। इसके बाद हैवान को कमरे में बंद कर गांव के सरपंच और पडौसी को बुलाकर पुलिस के हवाले किया। जहां पुलिस ने शैतान पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां पर उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!