सुगम मतदान के लिए स्काउट-गाइड सभी मतदान केंद्रों पर देंगे सेवाएं

उदयपुर, 19 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक जरूरतमंद महिलाओं एवं छोटे बच्चों की माता मतदाताओं के सुगम व सुविधापूर्वक मतदान एवं सहायता हेतु राजस्थान राज्य भारत भारत स्काउट गाइड के 2-2 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स,वालियंटर सम्मान पूर्वक सैल्यूट अभिवादन के साथ अपनी सेवाएं देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन और प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ के दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड यूनिफार्म में मतदान दिवस पर मुस्तैद रहकर व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स जो कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के है तथा स्वयं मतदाता नहीं है तथा जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वालियंटर के रूप में सुगम मतदान के लिए मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सेवाएं देंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट महेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं सचिव स्थानीय संघ,पी ईईओ द्वारा अपने ब्लाक, स्थानीय संघ के विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स वालियंटर का चयन कर सूचीबद्ध किया है। वालियंटर की सूची संबंधित ईआरओ कार्यालय को भेजी गई है।
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान करवाने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स वालियंटर का विद्यालय तथा स्थानीय पी ईईओ स्तर पर चयनित कर सूचीबद्ध किया जाकर सूचीबद्ध वालियंटर को ब्लॉक, पीईईओ स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्काउट गाइड वालियंटर को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश तथा सुगम मतदान के लिए दिव्यांग मतदाता को व्हीलचेयर पर लाने ले जाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण तथा प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से उनके द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया जा रहा है तथा मतदान केंद्र पर क्या करना तथा क्या नहीं करना संबंधित लिमिटेशन आदि की भी जानकारी दी जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!