विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन
उत्कृष्टता , गुणवत्ता , सृजनात्मकता से बनेंगे वैश्विक नेतृत्व करने वाले विद्यार्थी उदयपुर 23 जनवरी, 2026। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ । अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप भव्य व विशाल परिसर में संचालित होने वाले स्कूल का उद्घाटन करते हुए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी तथा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विद्या भवन के इस नवाचार की प्रशंसा की। संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टर ने कहा कि उत्कृष्टता , गुणवत्ता तथा सृजनात्मकता से परिपूर्ण तथा मूल्यों पर आधारित विद्या भवन की समृद्ध शिक्षा विरासत अनुकरणीय हैं । रविन्द्र नाथ टैगोर को उद्धृत करते हुए…
