संत अवधोशानंद महाराज ने दिया समााजिक एकता पर जोर
उदयपुर। दशनान गोस्वामी समाज द्वारा एक निजी स्थान पर आयोजित संत समागम समारोह में संत अवधेशानंद महाराज ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के एक होने पर देश एक होगा और उसका वैश्विक स्तर पर हर भारतीय को लाभ मिलेगा। दशनाम गोस्वामी समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया। 1008 श्री अवधेशानंद महाराज ने गोस्वामी समाज सहित समारोह में मौजूद हर व्यक्ति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सर्व समाज के उत्थान के लिये आगे आना होगा। समाज से ही हमारी पहिचान है। इससे पूर्व गोस्वामी समाज उदयपुर के भक्तों एवं पदाधिकारियों गजेंद्र पुरी…
