 
                        आयकर आवासीय कॉलोनी में हुआ श्रमदान
                बनाई पेंटिंग, पनघट का किया विकास उदयपुर. 2 अक्टूबर। गाँधी जयंती के उपलक्ष में “स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत आयकर आवासीय कॉलोनी में मुख्य आयकर आयुक्त के निर्देशन में साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मनीषा चन्द्रा की देखरेख में लगभग 100 से अधिक कार्मिकों ने कॉलोनी के बाहर व कॉलोनी के गेट नम्बर 3 व 4 के सामने खाली पडी हुई जमीन पर गन्दगी, कूडा करकट व झाडियों को साफ किया। इसके अलावा एक पेड़, मां के नाम“ पहल के तहत साफ की गई जगह पर पौधारोपण भी किया गया और पेड़ों की सुरक्षा…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        