उदयपुर में 350 लाभार्थियों को मिले भूखण्ड के पट्टे

विमुक्त,घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु परिवारों परिवारों को पट्टा वितरण समारोह का आयोजन
उदयपुर, 02 अक्टूबर। विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु परिवारों को पट्टा वितरण समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को टाउन हॉल स्थित नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुआ।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की मौजूदगी में आयोजित  कार्यक्रम में जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार ने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाएं पहुंचाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की बदौलत देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि आवास विहीन लोगों को घर देना केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख मंशा है। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि बरसों से भटक रहे लोगों को आवासीय पट्टे देने का नेक काम राज्य सरकार ने किया है।
जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर ने स्वागत उद्बोधन के दौरान बताया कि उदयपुर एवं सलूंबर जिले के करीब 350 लाभार्थियों को पट्टे सौंपे गए। सीईओ ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप शीघ्र और लाभार्थियों को भी पट्टे सौंपे जाएंगें।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्त सिंह चौहान,जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, विभिन्न पंचायत समितियों के अधिकारी-कर्मचारी समेत उदयपुर जिले की 14 पंचायत समितियों एवं सलूंबर जिले की 6 पंचायत समितियों के लाभार्थी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!