महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू आज उदयपुर में

उदयपुर, 2 अक्टूबर। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू गुरुवार और शुक्रवार को उदयपुर, सिरोही और बांसवाड़ा की यात्रा पर आएंगीं।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति 3 अक्टूबर की सुबह वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। वे यहां से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आएंगी और विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू इसी दिन अपराह्न एयरपोर्ट पहुंचकर वायुमार्ग से मानपुर आबूरोड़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। वहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम माउंट आबू में रहेगा। अगले दिन दोपहर मानगढ़ धाम बांसवाड़ा पहुंच कर विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वहां से शाम को उदयपुर पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय राज्यपालद्वय की गुरुवार को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा एवं कार्यक्रम आयोजन को लेकर की गई तैयारियों को जायजा लिया। उन्होंने गणमान्य अतिथियों के आगमन-प्रस्थान के साथ कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के आगमन, सम्मान, बैठक व्यवस्था एवं गेस्ट हाउस में प्रवास के साथ की कई अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा, यातायात, कानून व्यवस्था आदि को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को चर्चा की और मुस्तैद रहते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूडीए आयुक्त राहुल जैन, भूमि अवाप्ति अधिकारी कीर्ति राठौड़, डीएसओ मनीष भटनागर, पीडब्ल्यूडी की अधिशासी अभियंता निशा व्यास सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

माननीय राज्यपाल श्री बागड़े आज उदयपुर में
उदयपुर, 2 अक्टूबर। प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे गुरुवार 3 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे सुबह महामहिम राष्ट्रपति महोदया का स्वागत व अगवानी करेंगे और 11.30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे। राज्यपाल श्री बागड़े इसी दिन अपराह्न 3 बजे हेलीकॉप्टर से मानपुर आबूरोड़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री आज उदयपुर में
उदयपुर, 2 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा गुरुवार 3 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री बैरवा इसी दिन शाम 6.30 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री को 4 को उदयपुर में
उदयपुर, 2 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री पी.डी.सोना शुक्रवार 4 अक्टूबर की दोपहर 2ः45 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे और यहां से सड़क मार्ग से माउंट आबू जाएंगे। वे 6 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे उदयपुर पहुंचकर अपराह्न 3ः20 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

सरकारी मुख्य सचेतक 4 को उदयपुर में
उदयपुर, 2 अक्टूबर। सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग शुक्रवार 4 अक्टूबर के शाम 7 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और 5 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उदयपुर में 11वीं राजस्थान स्टेट कूडो टूर्नामेंट एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 5 बजे जालौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!