विधायक मीणा ने वन्यजीव चेतना रथ को दिखाई हरी झंडी
उदयपुर, 2 अक्टूबर। वन विभाग, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 70वें वन्यजीव सप्ताह का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विधायक मीणा ने कहा कि वन्यजीवों एवं पर्यावरण के प्रति आज की युवा पीढ़ी के साथ आमजन को प्रेरित करते के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभागीय मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एस.आर.वी. मूर्थी ने वन विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया और पर्यावरण के प्रति हर जिम्मेदार नागरिक को अपना दायित्व निभाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने पर्यावरण के क्षेत्र में सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों का लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने भी विचार रखे।
आरंभ में उप वन संरक्षक वन्यजीव देवेंद्र कुमार तिवारी ने वन्यजीव सप्ताह अंतर्गत आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालन अरुण सोनी ने किया जबकि सहायक वन संरक्षक गणेश गोठवाल ने आभार जताया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश वैष्णव, गोपाल कुमार, डॉ.ओम पारीख, वन्यजीव प्रेमी देवेन्द्र मिस्त्री, रंजना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। इस अवसर पर विभाग से जयवर्धन सिंह, गजेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, मोहन लाल लाखनीवाल, हुकूमत सिंह व भंवर सिंह राणावत आदि ने सेवाएं दी।