स्वच्छता ही सेवा योजना का समापन समारोह आयोजित

फतहनगर। बुधवार को नगर के महात्मा गांधी विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती तथा 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली प्रखर राजस्थान योजना व स्वच्छता ही सेवा योजना के समापन समारोह का आयोजन  कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला देहात उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,व्यापर मंडल अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,समाजसेवी कैलाश खंडेलवाल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश  चपलोत और युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रौनक गर्ग थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा दोनो ही महान विभूतियो को माल्यार्पण कर वंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रखर राजस्थान और स्वच्छता अभियान की गतिविधियों की 1200 सेमी.लम्बी पत्रिका का प्रदर्शन भी किया गया तथा छात्राओं द्वारा  अनुपयोगी सामग्री से बनाए गए मॉडल और आर्टिकल की प्रदर्शनी भी लगाई गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु मंडोवरा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से व्याख्याता जगदीश प्रसाद सिंघल,श्रीमती पंकज,श्रीमती देवकन्या आमेटा,श्री ध्रुव रेवड़िया और रामलाल उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!