श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन का सिलाई प्रशिक्षण शिविर आज से

उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से जोधपुर में एक और प्रशिक्षण शिविर का आगाज बुधवार को किया जाएगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि उदयपुर में संगठन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर जोधपुर की महिलाओं ने भी संगठन की शाखा स्थापित की है। इसके बेनर तले पूर्व में सिलाई प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया था। जोधपुर शाखा की जिलाध्यक्ष संतोष राठौड के अनुसार महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर कोर्स और मेहंदी प्रशिक्षण का शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ गुजरवास में किया जाएगा। इस मौके पर विशेष अतिथि महिला कांस्टेबल सुनीता व इंदिरा के साथ ही सरपंच धनाराम होंगे। इस मौके पर महिला कार्यकर्ता नंदिनी शेखावत, जिला सचिव रेखा, शोभा, ज्याोति, रिंकू व रेखा आदि कार्यक्रम में महिलाओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!