खेरवाड़ा, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार शाम को खेरवाड़ा पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह एवं किशोर कुमार तथा हेड कांस्टेबल दानवीर सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहे अवैध रूप से फॉल्स फार पत्थर से भरे एक ट्रेलर को रानी रोड पर जप्त किया गया साथ ही ट्रेलर में क्षमता से अधिक पत्थर भरा होना भी पाया गया , इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में खेरवाड़ा के सर्विस रोड पर अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। दोनों वाहनचालकों द्वारा वैध कागजात नहीं होना बताया। ट्रैक्टर पर पंजीकरण संख्या की नंबर प्लेट भी नहीं लगी होना पाया गया। दोनों वाहन को पुलिस कस्टडी में लिया गया। उक्त कार्यवाही की सूचना ऋषभदेव खनन विभाग के कार्यालय को दी गई जिस पर खनन विभाग के प्रतिनिधि ने नियम अनुसार कार्यवाही प्रारंभ की।
फॉल्स फार पत्थर एवं बजरी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रेलर व ट्रैक्टर जप्त
