– सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम
– ढोल नगाड़ों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
– लोगों की आमदनी बढ़ने बाद ही नगर पालिका घोषित हो- किंग सेना
वल्लभनगर. वल्लभनगर को नगर पालिका को घोषित किए जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ढोल नगाड़ों के साथ उपखंड कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था एक हफ्ते के अंदर सरकार ने उनकी मांग नहीं मांगी तो 5 अगस्त से उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.
मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन में ग्रामीणों व किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ ने कहा कि पहले कस्बे के लोगों की आमदनी बढ़ाई जाये तभी सरकार वल्लभनगर को नगर पालिका घोषित करे. भाना मंगरा, गुमानपुरा, विजयपुरा, काली पहाड़ी, अनूप जी का खेड़ा, भोपालपुरा आदि गांवो से इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों को वल्लभनगर पालिका से अलग किया जाए. और उनके 11 गांव के बीच कम से कम 3 ग्राम पंचायतों का गठन किया जाए. सरकार ने उनकी मांगे एक हफ्ते में भीतर नहीं मानी तो 5 अगस्त से उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन गांव वार आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.
कस्बावासी व समाजसेवी द्वारकाधीश अग्रवाल ने कहा कि पालिका क्षेत्र के 21 वार्ड में से 11 वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं वहां पर अनुसूचित जाति व जनजाति आबादी की बहुलता है।उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह नगर पालिका के बिजली, पानी, नाली, गृहकर, नक्शा पास जैसे करो का भुगतान कर सकेंगे।
माना डांगी ने कहा कि ग्राम पंचायत को केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न तरह की विकास व व्यक्तिगत योजनाओं का फंड मिलता है. नगर पालिका में यह संभव नहीं होगा बल्कि उसे अपने खर्चे लोगों पर टैक्स लगाकर पूरा करना होगा.
यूँ चलेगा 5 अगस्त से आमरण अनशन आंदोलन
5 अगस्त को गुमानपुरा, 6 को काली पहाड़ी, त्रिलोक जी का खेड़ा, नई बस्ती व अनोप जी का खेड़ा, 7 को उदा खेड़ा, वालरा व जौहडा, 8 को भानामगरा, मोटा झाला, 9 को कीर खेड़ा व भुपालपुरा ग्रामवासी अनशन पर बैठेंगे।
रेवेन्यू बढ़ाने की नहीं है कोई योजना
ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कोई योजना या उपक्रम नहीं है। ना कोई उद्योग की स्थापना है ना ही इंडस्ट्रियल एरिया है। वल्लभनगर का इंडस्ट्रियल एरिया भी भिंडर ले जाया गया. किसानों ने कहा कि वे साल में एक फसल ले पाते हैं. बमुश्किल गुजर-बसर हो पाती है. ऐसे में गृहकर, सीवेज कर, दुकान का कर, मकान दुकान रजिस्ट्री, नक्शा पास कराने के करो से हम किसानों की कमर ही टूट जाएगी।
यह 11 गांव आ रहे हैं नगरपालिका में
वल्लभ नगर सहित भूपालपुरा, गुमानपुरा, भाना मंगरा, त्रिलोकजी का खेड़ा, गारियावास्, उदाखेडा, रूपवाली, क़ाली पहाड़ी, विजयपुरा, अखारिया चौराहा को शामिल किया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर द्वारकाधीश अग्रवाल, उदाखेडा गाँव से लोगरजी गाडरी, लोगर गमेती पूर्व वार्ड पंच, देवीलाल गाडरी, तेजराम गमेती, गुमानपुरा से मानाराम डांगी, भुरालाल डांगी, शंकर डांगी, मिठु डांगी, मानाजी डांगी, मोहन गमेती भोपाजी, रत्ताजी गमेती, भाना गाँव से झमक डांगी, रमेश डांगी किशन मेघवाल, कीरखेड़ा से प्रताप कीर, भूपालपुरा से कन्हैयालाल डांगी, नारायण जतिया, क़ाली पहाड़ी से वालचंद, गेहरीलाल डांगी, मानाजी डांगी, किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा, माधव मेंनारिया मौजूद रहे।