लेकसिटी में दो दिवसीय अखिल भारतीय काव्य समागम एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी 15 से

उदयपुर, 12 सितंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, साहित्य विकास परिषद अहमदाबाद व अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय काव्य समागम 2024 एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 व 16 सितंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में होगा।
कार्यक्रम के आयोजक कपिल पालीवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न सत्रों में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित कवि काव्य पाठ करेंगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन का उद्घाटन सत्र 15 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत होंगे। अध्यक्षता एमएलएसयू की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा करेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि समाजेसवी रविन्द्र श्रीमाली, कश्ती फाउण्डेशन की प्रमुख व समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा मुर्डिया, साहित्य विकास परिषद गुजरात के मुख्य सलाहकार राजकुमार बक्कड़ व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. अन्नाराम होंगे।
काव्य गोष्ठी से होगा शुभारंभ :
कार्यक्रम के प्रथम सत्र के तहत दोपहर 1.30 से 3 बजे तक आयोजित काव्य गोष्ठी में अहमदाबाद से मन कुमार, डॉ. हरिवंश मिश्रा व शब्बीर हाशमी, उदयपुर के कपिल पालीवाल, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ गांधीधाम से डॉ. संगीता पॉल व भोपाल से कुमार नितेश काव्य पाठ करेंगे। इस सत्र का संचालन मध्यप्रदेश के जगदीश गुर्जर करेंगे। इसी दिन अपराह्न 3.15 से 5 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र की काव्य गोष्ठी में उज्जैन से दिनेश ‘अनल‘, बैंगलोर से मौसम कुमरावत, भोपाल से डॉ. अशोक आजाद, अहमदाबाद से अभिषेक शुक्ला व नरेन्द्र सिंह आऊवा, चित्रकूट से जय अवस्थी, शिवपुर से कमल राठौड़, अवरेन्द्र अवस्थी फौजी काव्य पाठ करेंगे। इस सत्र का संचालन अहमदाबाद से मन कुमार करेंगे। तृतीय सत्र के दौरान सायं 5.30 बजे से 7 बजे तक आयोजित काव्य गोष्ठी में मध्यप्रदेश के बालाघाट से लक्ष्मीचंद ठाकरे, जयपुर से राकेश कुमावत, नागदा से कृष्ण कुमार ‘सरल‘ व कैलाश सोनी ‘सार्थक‘, इन्दौर से शीतल शैलेन्द्र देवयानी, नागपुर से विजय बघेले, अहमदाबाद से गिरीश ठाकुद ‘दबंग‘ व शिवपुर से कमल राठौड काव्य पाठ करेंगे। संचालन उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ करेंगे। रात्रि 8 से 10 बजे तक गजल संध्या व काव्य प्रस्तुति होगी जिसमें उदयपुर के कलाकार भूपेन्द्र यादव व कपिल पालीवाल प्रस्तुति देंगे।
हेरिटेज वॉक विद फूड ट्रेल का रहेगा आकर्षण :
कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत में सुबह 6 से 8 बजे तक चिन्मय दीक्षित द्वारा हेरिटेज वॉक विद फूड ट्रेल का आयोजन होगा। सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित प्रथम वैचारिक सत्र में ‘भारतीय साहित्य में राष्ट्रबोध विषय पर चर्चा की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय करेंगे और मुख्य अतिथि समाजसेवी हिम्मत सिंह चौहान होंगे। इसमें प्रतिभागी अहमदाबाद से मन कुमार, मध्यप्रदेश के जगदीश गुर्जर, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के हरिबहादुर ‘हर्ष‘ व डॉ. आशीष सिसोदिया होंगे।
मध्याह्न 12 से 1.30 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र में साहित्य व कला में सोशल मीडिया व राष्ट्रवाद पर चर्चा की जाएगी। इसमें प्रतिभागी हिंदी विभाग सह आचार्य डॉ. नीतू परिहार व डॉ नीता त्रिवेदी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष व सह आचार्य डॉ. नवीन नंदवाना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, शिल्पकार हेमंत जोशी व वास्तुकार व स्केचर सुनील लढ्डा विचार रखेंगें। संचालन कहानीकार रजत मेघनानी करेंगे। कार्यक्रम का समापन सत्र दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष विष्णु हरिहर होंगे। विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार व समाजसेवी गौतम राठौड़, श्रीमती नित्या सिंघल व आट्स कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. हेमंत त्रिवेदी होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!