रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप-बुजुर्ग खुजा रहे दिमाग, बच्चे दे रहे मात

चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन कोई चढ़ा तो कोई उतरा
शतरंज की बिसात बिछी हो तो वहां छोटी.बड़ी उम्र की कोई बात नहीं होतीए वहां सिर्फ बात होती है दिमाग कीए जिसका दिमाग तेजी से सोचता हैए उसी की चाल सफल हो जाती है और शह.मात के खेल में वह सिकंदर हो जाता है। ऐसा ही नजारा गुरुवार को यहां ऑर्बिट रिसॉर्ट में चल रहे चेस इन लेकसिटी के दूसरे दिन नजर आया। यहां नन्हें शातिरों ने बुजुर्गों को भी मात दी तो कई नन्हें.मुन्नों ने बड़ों को दिमाग खुजाने पर मजबूर कर दिया। 
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थानए राजस्थान राज्य शतरंज संघए अखिल भारतीय शतरंज महासंघए विश्व शतरंज महासंघए के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी रविंद्र पाल सिंह कप्पूए सोनल गर्ग ,राजीव भारद्वाज, अध्यक्ष चेस इन लेकसिटी, पंकज भारद्वाज, थें। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के अनुसार दूसरे दिन हुए 3 चक्र के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे – राकेष कुमार जेना ने अनिल षिवपुरी को, रितविज़ ने मोहम्मद जुबार, प्रकाष राम ने पाटिल अदिति जी, सिंह अरविदंर प्रित ने अरबाज षेख, व्रनदेष पारेख ने पवर साहुम को, यतिन कुमार ने अयान गर्ग को, संदिप चितकारा ने प्रिंयका भट्ट को, राज कपुर ने सनि बेदी को,बाबेल टी दिव्यांषु ने हर्षित जगी कोे हराकर बढत बनाए हुए है। 1 चक्र के पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे इण्डियन रेल्वे के सन्गम राहुल ने गुजरात के नागदो को, दिल्ली के हरिष शर्मा ने गुजरात के विहान निनाद को, पंजाब के राम प्रकाष ने राजस्थान के आर्यमन सोनी को, पंजाब के अरविन्द्र सिंह ने राजस्थान के नभय सिंह को, उत्तर प्रदेष के अहमद जुनेद ने छतीसगढ के राजेष को, केरल के जोनी पी.आई. ने गुजरात के जिनुल पटेल को, दिल्ली के जितेन्द्र कुमार चैधरी ने उत्तर प्रदेष के रामबाबु को, हरियाणा के व्योम मलहोत्रा ने मध्यप्रदेष के नरेन्द्र नाथ चर्तुवेदी को, गुजरात के व्रन्द्रेष पारेख ने राजस्थान के अनन्यावीर नरनोली, महाराष्ट्र के युग अमित ने उत्तराखण्ड के मोहन को, मध्यप्रदेष के हर्षित दवर ने राजस्थान के अतुल हिंगड़ को, तमिलनाड़ु के विग्नेषवरन एस ने गुजरात के निमय तेजस को, दिल्ली के यतिन कुमार ने उत्तराखण्ड के श्रेया राना को हराकर बढत बनाए हुए है। इसी प्रकार राजस्थान में अद्विका सरूप्रिया ने गुजरात के शेलेष रावल से ड्राॅ, दिव्यांषु बाबेल ने रमेष को, सन्नी बेदी ने पंजाब जीत सिंह को, विक्रमादित्य ने दिल्ली के अनिरूद्व गुप्ता को, अर्पित सक्सेना ने हरियाणा सिया कौषिक को, अंषुल भारद्वाज पंजाब के जसप्रित सिंह से ड्राॅ कर, बढ़त बनाई हुई है। लेकसिटी में – भावेष पण्डियार ने राजस्थान के सौम्या जैन को, गोविन्द कुमार चन्देल ने दिल्ली के अन्जु कुमार अग्रवाल को, दक्षिता कुमावत ने महाराष्ट्र के ओम सागर को, चार्वी पाटीदार ने दिल्ली के अयान अरोरा को, ध्रुव पोरवाल ने उत्तर प्रदेष के दिपक को हराकर बढत बनाई हुई है। 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!