उदयपुर/ नाई जैन मित्र मण्डल की नवीन कार्यकारिणी की बैठक रविवार को महावीर स्वाध्याय समिति में हुई। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया बैठक में सदस्यता अभियान ., टेलीफोन डायरेक्ट्री प्रकाशन , संस्था के उत्तरोत्तर विकास एवं उन्नयन हेतु सदस्यों के सुझाव, शपथ ग्रहण / अभिनन्दन कार्यक्रम ,वन भ्रमण कार्यक्रम और 2 अक्टूबर संस्था स्थापना दिवस मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश नन्दावत,सचिव धनराज लोढ़ा, कोषाध्यक्ष भगवती लाल कोठारी, संयुक्त सचिव महेंद्र सहलोत, फतेह लाल कोठारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, परामर्शदाता विनोद दलाल,सुरेश कोठारी आदि मौजूद थे।
नाई जैन मित्र मण्डल की नवीन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
