युग चैलानी का सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में बड़ा धमाका

उदयपुर, 11 सितंबर। मैग्लोर (कर्नाटक) में जारी 77वीं सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन महाराणा प्रताप खेलगाँव के राष्ट्रीय तैराक युग चैलानी ने पहला पदक दिलाते हुए राजस्थान को मैडल दिलाया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया युग चैलानी ने 200 मीटर व्यक्तिगत मैडले में 2..08.95 का समय निकालते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। डॉ. पालीवाल ने बताया कि ये युग की सीनियर में एवं राजस्थान की पांच दशक बाद यह बहुत बडो उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर पूरे शहर के तैराक, अधिकारीगण, राजस्थान तैराकी संघ के विनोद सनाठ्य, अनिल व्यास, विक्रम सिंह चन्देला, ललित सिह झाला, चन्दगुप्त सिंह चौहान, नरपतसिंह, अर्जुन सिंह राठौड, भृगुराज सिंह, खेमराज गमेती, शाहरूख खान, ऊषा आचरज, आंकाशा कानावत, रीना पुरोहित, जितेन्द्रसिंह भाटी, दिनेश कुमार के युग को बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!