विशाल पिछोला जल पूजन गंगा पूजन एवं दीपदान

उदयपुर . श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर पित्र देव की मोक्ष की कामना को लेकर विशालh पिछोला पूजन एवं गंगा पूजा दीपदान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया की सर्वप्रथम अमावस्या के पावन अवसर पर पिछोला के चांदपोल बाहर स्थिथ पिछोला के भीम परमेश्वर घाट पर 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कुमावत समाज महिला समिति सूरजपोल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया 6:30 बजे 7:30 बजे तक गिरधर विद्या विहार स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी 7:30 बजे पिछोला झील के मध्य से नाव द्वारा गंगा आरती की गई इस अवसर परमास्टर बैंड उदयपुर द्वारा गंगा आरती की प्रस्तुति दी गई एवम महाराज कुमार श्री डॉ लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ विधायक ग्रामीण फूल सिंह जी मीणा राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया डा प्रदीप कुमावत आलोक संस्थान जिला प्रमुख ममता कुंवर चंद्रगुप्त सिंह चौहान अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा राधेश्याम सिखवाल दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष सुखवाल समाज समाजसेवी एडवोकेट निर्मल पंडित एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी क्षेत्रवासी गणमान्य नागरिको द्वारा सामूहिक गंगा आरती गई इस अवसर पर पितृ देवता के निमित्त दीपदान किया गया एवं खीर का प्रसाद वितरण किया गया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!