क्रोशिया वर्कशाॅप एवं एथिलीट सम्मान के साथ तीन दिवसीय ‘स्वयं सिद्धा’ प्रदर्शनी सम्पन्न

शहर की महिलाओं ने खूब की खरीदारी,उत्पादों की जमकर हुई सराहना
उदयपुर। लघु उद्योग भारती, मुख्य महिला इकाई उदयपुर के तत्वावधान में आज सोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में महिलाओं के लिये क्रोशिया वर्क शाॅप,एथलीट सम्मान एवं महिलाआंेे के लिये मनोरंजन हेतु आयोजित तम्बोला के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी “स्वयं सिद्धा 2025” सम्पन्न हुई।
अध्यक्षा सीमा पारिक एवं सचिव रेखा रानी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में देशभर से आयी महिलाओं की लगी 101 स्टॉल पर शहर की महिलाअें ने जमकर खरीदारी की और उन उत्पादों की जमकर सराहना की। ये उत्पाद आत्मनिर्भर भारत की झलक को दिखाते है। महिला उद्यमियों ने अपनी प्रतिभा के हुनर को दिखाया। यहां पर आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखायी दी। प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें से अनेक उत्पाद ऐसे थे जिन्हें थोड़ा सा रास्ता दिखे तो वे वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखा सकें।
अंतिम दिन उपासना दशोत्तर ने महिलाओं के लिये कोशिया की वर्कशाॅप आयोजित की जिसमंे महिलाओं ने क्रोशिया से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाना सीखा। शाम को लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा शहर के एथलीटों का सम्मान किया गया।
प्रदर्शनी में देश भर की 101 महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायीै। जिनमें प्रमुख रूप से हस्तशिल्प, हैंडमेड उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, ज्वेलरी, होम डेकोर और अन्य क्रिएटिव आइटम्स शामिल थे।
यह आयोजन न केवल व्यापारिक अवसरों का मंच बना, बल्कि नेटवर्किंग, ग्रोथ सेशंस और प्रेरणादायक सत्रों के माध्यम से महिलाओं के लिए नया मार्ग भी खोला।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!