उदयपुर स्कंध की कार्यसमिति की वर्ष 2024-25 के दूसरे चतुर्थांश की बैठक संपन्न

आगामी दिनों होने वाले विरासत से संबंधी महत्वपूर्ण आयोजनों पर हुई चर्चा
उदयपुर, 15 सितंबर। उदयपुर स्कंध की कार्यसमिति की वर्ष 2024-25 के दूसरे चतुर्थांश की बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में अक्टूबर से नवम्बर तिमाही के अंतर्गत विरासत से संबंधी महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे 6 अक्टूबर को संपन्न होने वाले तीसरे भू विविधता दिवस, संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थापना दिवस 24 अक्टूबर तथा 19 से 25 नवम्बर की सप्ताह भर की अवधि में संपन्न होने वाले विरासत सप्ताह को व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्कंध संयोजक प्रो ललित पांडेय, सह – संयोजक गौरव सिंघवी एवं प्रो विनोद अग्रवाल, सतीश श्रीमाली, राहुल भटनागर, डॉ मांगी लाल नागदा, डॉ सुनील वशिष्ठ  तथा संजीव भारद्वाज आदि मौजूद रहे। विदित है कि मेवाड़- उदयपुर भू विरासत की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है तथा जिसका पर्यटन की दृष्टि से विपुल महत्व तथा संभावनाएं भी हैं। इसी प्रकार राजस्थान का यह दक्षिणी भूभाग मूर्त, अमूर्त और प्राकृतिक विरासत की दृष्टि से किसी खजाने से कम नहीं है। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विरासत सप्ताह के अंतर्गत हैरिटेज वॉक तथा अन्य ऐसे आयोजन किए जाएंगे स जिनसे क्षेत्र में विशेषतरू युवा और किशोर वर्ग में विरासतके प्रति अपनापन और गर्व का भाव विकसित हो और नगर वैश्विक स्तर पर अधिक प्रभावी तरीके से अपना प्रभुत्व स्थापित कर सके। इस संबंध में यह भी ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में स्कंध उदयपुर के उन्नीस विद्यालयों में युवा हैरिटेज क्लब के माध्यम से विरासत संबंधी कार्य कर रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!