
क्रीड़ा परिषद सचिव शर्मा रहे दौरे पर
उदयपुर 27 नवंबर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव जी एल शर्मा ने खेलों की संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक ली और महाराणा प्रताप खेल गांव महाराणा भोपाल स्टेडियम लव-कुश इनडोर स्टेडियम में खेल सुविधा मैदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन को चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में डूंगरपुर खेल अधिकारी रमेश महेश्वरी, राजसमंद खेल अधिकारी चांद खां पठान, बांसवाड़ा खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, चित्तौड़ खेल अधिकारी गिरधारी सिंह, महाराणा प्रताप खेल गांव अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, प्रशिक्षक दिलीप भंडारी क्रिकेट, सुनीता भंडारी बैडमिंटन, तैराकी प्रशिक्षक महेश…