छठ महापर्व के आखिरी दिन सांसद डॉ रावत भी सपत्नी पूजा में शामिल हुए, सूर्य को अर्घ्य दिया
उदयपुर। छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन आज उदयपुर में भी धूमधाम से मनाया गया। सांसद डॉ मन्नालाल रावत भी सपत्नीक पूजा में शामिल हुए और देश के विकास व सुख शांति के लिए मंगल कामना की। उदयपुर में रह रहे बिहार के सभी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने 36 घंटे के उपवास को खोला। इस दौरान सभी भगवान भास्कर की पूजा में मंत्रमुग्ध नजर आए। यहां देवाली छोर पर फतहसागर किनारे सांसद डॉ मन्नालाल रावत व उनकी पत्नी डॉ रजनी रावत भी पूजा में शामिल हुई और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना की।…
