भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ विजयोत्सव के साथ रचनात्मक कार्य सतत करेगा : सामर

उदयपुर 1 जून 2024 भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जून माह में 4 जून की मतगणना से विजयोत्सव के साथ-साथ रचनात्मक कार्य सत्तत करता रहेगा उपरोक्त कथन के साथ प्रदेश सहकारिता टोली को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद सामर ने वर्चुअल बैठक में कहां की भाजपा सदैव त्रियामी रचनात्मक संगठनात्मक आंदोलन आत्मक संरचना एवं कार्यक्रम सत्ता एवम संगठन के समन्वय में सदेव करती रहती है बैठक में 1/2 जून विश्व दूध दिवस 5 जून पर्यावरण दिवस 8 जून महासागर दिवस 9 जून प्रताप जयंती 14 जून विश्व रक्तदान दिवस 21 जून योग 22 जून भंडारी जी की पुण्यतिथि 23 जून डॉक्टर मुखर्जी बलिदान दिवस दिवस 25 ,26 जून आपातकाल  एवं आंदोलन 28 जून भामाशाह जयंती  पर विविध कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गई

सहकारी संस्थाओं में सदस्यता एवं चुनाव पर भी विचार विमर्श विधायक सांसद अभिनंदन प्रशिक्षण शिविर प्रदेश बैठक पर चर्चा की गई
बैठक में डॉ किरण जैन राजाराम जाखड़ राजीव सकरवाल भूपेंद्र जोशी कमलेश पुरोहित फतेहचंद सोनी किशन भींचर लखविंदर सिंह लखिया आईएम सेठिया आदि ने भी सुझाव प्रस्तुत किया संयोजन आईटी प्रमुख यशवंत मंडोवरा ने किया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!